रायपुर, 7 जनवरी 2021

भाजपा नेता और कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैँ। अजय चंद्राकर ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी है। अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टरों के कहे अनुसार होम आईसोलेशन में हूं, मेरे संपर्क में आए हुए लोग अपनी कोरोना जांच करा लें।

कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आऩे के बाद से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ने लगी है। हाल ही में राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी का अभी इलाज चल रहा है। इस बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक अजय चंद्राकर कोरोना संक्रमित हो गए हैँ। अजय चंद्राकर हाल ही में भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के दौरे के दौरान तमाम बैठकों में शामिल हुए है। माना जा रहा है कि अजय चंद्राकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई भाजपा नेताओं पर कोरोना संक्रमित होने का खतरा मंडरा गया है। नेताओं के साथ-साथ कई पत्रकार और अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा सकते हैं।

 

0Shares
loading...

You missed