रायपुर, 3 मई 2022

श्री परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर रायपुर पश्चिम के कांग्रेस विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने एक बार फिर अपनी उदारता का परिचय दिया है। कोटा क्षेत्र में भव्य भगवान परशुराम मंदिर निर्माण की सौगात इस अवसर पर  वार्डवासियों को दी गई है।  विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भगवान परशुराम हम सबके आराध्य देव है ये भगवान विष्णु के छठे अवतार है। सुबह 08:30 बजे से मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर वार्डवासियों से मुलाकात की।

इस दौरान रास्त में तपती गर्मी में खड़े होकर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को देख विधायक का दिल पसीज गया। उन्होंने तत्काल ठंडे पानी की बोतल और छातों का इंतजाम किया।

इसके बाद  विकास उपाध्याय ने फाफाडीह चौक,जय स्तम्भ चौक,तात्यापारा,मेकाहारा,स्टेशन चौक, कालीबाड़ी चौक,शारदा चौक, ट्रैफिक थाना,आमापारा एवं विभिन्न चौकों पर पहुंचकर अपने हाथों से ट्रैफिक पुलिस,महिला पुलिस को छतरी एवं पानी की बोतल भेंट की।

विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि गर्मी को देखते हुए लोग जहां घर से बाहर नही निकलते ऐसे में हमारे ट्रैफिक पुलिस के साथी 44 डिग्री में भी एक मुश्त,एक जैसे,एक जगह पर खड़े रहते हुए लोगो की जान की रक्षा करते हुए समझाइश दे रहे हैं। इसलिये ट्रैफिक पुलिस का ध्यान रखना भी हमारा फर्ज है।

इसके बाद विधायक विकास उपाध्याय मुख्मंत्री भूपेश बघेल के साथ ईदगाह भाटा पहुंचे जहाँ। 30 दिनों से लगातार रोजा कर रहे मुसलमान भाईयों को गले लगकर ईद-उल-फितर की मुबारकवाद दी।

 

0Shares
loading...

You missed