नई दिल्ली, 16 जून 2023
जयराम नरेश ने साधा निशाना
जयराम नरेश ने ट्वीट किया कि क्षुद्रता और प्रतिशोध का नाम मोदी है. 59 से ज्यादा साल से नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) एक वैश्विक बौद्धिक लैंडमार्क और पुस्तकों और अभिलेखागार का खजाना घर रहा है. अब से इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय एंड सोसायटी कहा जाएगा. पीएम मोदी भारतीय राष्ट्र-राज्य के वास्तुकार के नाम और विरासत को विकृत, तिरस्कृत और नष्ट करने के लिए क्या नहीं करेंगे. अपनी असुरक्षाओं के बोझ से दबे एक छोटे कद के व्यक्ति स्वयंभू विश्वगुरु हैं.
उदित राज ने कसा तंज
वहीं, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट किया कि नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय नाम हटा दिया जो छुद्र मानसिकता का परिचय है. तस्वीर और साफ हो गई कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय संघी अंग्रेजों के साथ क्यों थे? नेहरू अन्य पीएम की तरह नहीं हैं बल्कि देश आजाद कराने में वर्षों जेल में रहे और आंदोलन को नेतृत्व दिया.
गौरतलब है कि 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से कई जगहों के नाम बदले गए हैं. इससे पहले मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया था. ये गार्डन राष्ट्रपति भवन के सामने है. मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर काफी सियासी हाय-तौबा मची थी. कांग्रेस ने नाम बदलने को इतिहास मिटाने की ओर कदम बताया था.