छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन के साथ ही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। मौसम विभाग ने बारिश की लेकर मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिला में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, गाड़ियाबंद, धमतरीज बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में येलो अलर्ट। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। सरगुजा में विभिन्न जगहों पर निचले हिस्सों के साथ ही पॉश इलाको में भी जलजमाव हो गया है जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। अंबिकापुर में घरों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही आरपा नदी उफान पर है। नदी से सटे निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है जिससे लोग घरों में ही कैद हो गए हैं।

0Shares