दिल्ली: आगामी 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर के दौरान युद्ध विराम, बिहार में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण, जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, अहमदाबाद विमान हादसा समेत कई मुद्दों पर सरकार से सवाल करेगा। इन्हीं मामलों को लेकर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 10 जनपथ आवास पर मंगलवार की सुबह एक बैठक की।
बैठक में संसद के मानसून सत्र के दौरान चर्चा किए जाने वाले मुद्दों पर विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी के नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, के सुरेश और मणिकम टैगोर जैसे नेता शामिल हुए। बैठक के बाद प्रमोद तिवारी ने बताया कि पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए और पार्टी प्रधानमंत्री से इस मामले पर जवाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि हमला सुरक्षा की कमी और त्वरित प्रतिक्रिया टीम न होने की वजह से संभव हुआ।
कांग्रेस यह सवाल उठाएगी कि जब हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया (जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कहा गया), तो उसी समय अचानक भारत और पाकिस्तान के संघर्षविराम क्यों हुआ? बिहार एसआईआर को प्रमोद तिवारी ने लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और कहा कि इस पर चर्चा जरूर होगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा भी उठाएंगे। महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा, बेरोज़गारी, महंगाई और अमेरिकी टैरिफ जैसे मुद्दे भी सत्र में शामिल होंगे।