रायपुर. 9 मई 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर पूरा फोकस किया हुआ है। यही वजह है कि रोजाना बड़ी संख्या में कोविड सैंपलों की जांच की जा रही है।

रोजाना 61 हजार से सैंपलों की जांच

बीते तीन दिनों में प्रदेश में रोजाना 61 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे जा रहे हैं। 6 मई को प्रदेश में कुल 61 हजार 344 सैंपल जांचे गए। 7 मई को 61 हजार 939 सैंपल  और 8 मई को 61 हजार 914 सैंपलों की जांच की गई है। 

8 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 036, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 13 हजार 137, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 399, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 9652 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 9690 सैंपलों की जांच की गई है।

0Shares
loading...

You missed