webreporter.in खबर का असर
मुंगेली/लोरमी। मुंगेली जिले के थाना फास्टरपुर क्षेत्र अंतर्गत हो रहे अवैध जुआ सटटा शराब को लेकर लगातार फास्टरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में रात के करीब 11 बजे के बीच ग्राम लगरा के एनिकट के पास सुनसान मकान में चल रहे जुए पर कार्यवाही करते हुए फास्टरपुर पुलिस को 10 जुआरियो को पकड़ने में सफलता मिली है प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही मुंगेली पुलिस कप्तान अरिवंद कुजूर को मुखबिर से सूचना मिली वे तत्काल ही सूचना की जानकारी देते हुए कार्यवाही करने फास्टरपुर थाना प्रभारी संजीव सिंह को निर्देशित किये फास्टरपुर प्रभारी संजीव सिंह बिना देरी किये मुंगेली पुलिस कप्तान के बताए हुए ठिकाने पर रेड कार्यवाही किया जहा वेदराम सोनकर पिता चंदू सोनकर दिनेश सोनकर पिता पंच राम सोनकर ग्राम लगरा में ताश के 52 पत्ती में रुपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए गए जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई जिनके कब्जे से 6320 जब्त किया गया लगातार फास्टरपुर प्रभारी द्वारा की जा रही कार्यवाही से क्षेत्र के आपराधिक प्रवित्ति के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।