मुंगेली/लोरमी। देर रात सालिक बंजारे पार्षद वार्ड नंबर 14 एवं 15 नंबर के पार्षद सोहन डड़सेना के छोटे भाई सोनू डड़सेना एवं अशोक वैष्णव तीनों अपने बाइक से ढूंढी माई से दर्शन कर लौट रहे थे तभी रात लगभग 10:00 बजे नगचोई बांके बिहारी गैस एजेंसी के सामने 10 12 लोग इन्हें रोका रोक कर इन पर प्राणघातक हमला किया और बहुत बुरी तरीके से तीनों को मारा गया मारने के पश्चात सोनू डड़सेना का मोबाइल भी लूटा लिया गया और उनके पास रखे गए रुपए भी लूटे गए या इस क्षेत्र की पहली घटना नहीं है लगातार घटना हो रही है आए दिन लोग लूट के शिकार हो रहे हैं यह घटना लोरमी की दिल दहला देने वाली है जिसमें सतनामी समाज के गौरव सालिक बंजारे और सोनू डड़सेना को बिलासपुर रिफर किया गया है जहां पर श्री राम हॉस्पिटल बिलासपुर में इन दोनों का इलाज चल रहा है लोरमी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपने अधिकार क्षेत्र से भी अलग होने के बावजूद उन्होंने सबसे पहले तीनों युवकों को लोरमी हॉस्पिटल ले जाकर उनका इलाज कराया एवं गाड़ी की व्यवस्था करके उन्हें तत्काल बिलासपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया जिससे उनकी जान बच गई लोरमी


लोरमी पुलिस ने दिखाया तत्परता

पुलिस की इस कार्यवाही से लोरमी शहर में चर्चा का विषय है कि पुलिस अपने अधिकार क्षेत्र से भी आगे आकर इन युवकों की जान बचाई साथ ही पुलिस ने जीरो में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही किया और इसे जूना पारा चौकी भेजा गया जांच अधिकारी एस आई सुबोध जी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात 10:00 बजे उन्हें सूचना मिला की लोरमी के युवकों के ऊपर प्राणघातक हमला हुआ है तो उन्होंने सबसे पहले तीनों युवकों को लोरमी के 50 बिस्तर हॉस्पिटल जाकर उनका इलाज कराया और जो बुरी तरह से घायल दो युवकों को बिलासपुर रिफर किया गया,,,, *लगातार हो रही है घटना,,* लोरमी से कोटा रोड पाली और नंगचोई के बीच या पहली घटना नहीं है यहां पर रात होते ही कुछ लोगों के द्वारा लूट को अंजाम देने के लिए सड़क किनारे खड़े रहते हैं और घात लगाकर अपने शिकार की तलाश में रहते हैं जैसे ही कोई भी मोटरसाइकिल दिखाई देता है बीच सड़क पर खड़े होकर उन्हें बलपूर्वक रोखते हैं उनके साथ मारपीट की जाती है और उनके पास रखें रकम मोबाइल व गहने भी लूट ली जाती हैं इसकी शिकायत लगातार पुलिस के बड़े अधिकारी के पास भी की जा चुकी है लेकिन कार्यवाही नहीं होने की वजह से इन बदमाशों के हौसले बुलंद है जिस तरह से आज लोरमी के युवकों के ऊपर प्राणघातक हमला हुआ है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो इससे भी बड़ी घटना को लुटेरे अंजाम दे सकते हैं

0Shares