मुंगेली/लोरमी।सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने सोने चांदी के जेवर व नकद पार कर दिए, घटना की शिकायत पर पुलिस चोरों की पतासाजी कर रही है।

लोरमी के वार्ड क्रमांक 4 पाठक चाल में जितेंद्र पाठक के घर मे सुनीता कश्यप जो कि अपने दो बेटियो के साथ किराये में रहती थी, वो 7 नवम्बर को अपने छोटी बहन के डिलवरी होने पर बिलासपुर गयी हुई थी। आज सुबह सुनीता के बगल में किराए पर रहने वाले फूलचंद श्रीवास जब सुबह उठे तो सुनीता का घर खुला था, अंदर देखने पर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी मकान मालिक को दी, और फोन से सुनिता कश्यप को घटना की जानकारी दी। सुनिता बिलासपुर से लोरमी आयी, और थाने में जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। सुनीता ने बताया, कि 2 नग सोने का लाकेट, 1 नग पायल और 2 हजार रुपये अज्ञान चोर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed