नारायणपुर, 15 अप्रैल 2021
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली ओरछा के पास हुए आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल रहे हैं। पकड़े गये नक्सलियों के नाम शंकर पोयाम है। 23 वर्ष का शंकर पोयाम डुरगीपारा गुदाड़ी थाना ओरछा का निवासी है औऱ भट्टबेड़ाजनताना सरकार का अध्यक्ष है।
दूसरे नक्सली का नाम मानसिंह वडडे उर्फ गुडडु है। गुड्डू भट्टबेड़ा मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर बताया गया है। 27.02.2021 को ओरछा के पास मुख्य मार्ग में आईईडी विस्फोट की घटना में ये दोनों शामिल बताए गए हैं। इस घटना में एक जवान घायल हुआ था।
दोनों नक्सलियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी. के नेतृत्व में समूचे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है।