नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022
दूसरी तरफ, कई राज्यों में स्थित संस्थानों में स्टेट कोटा सीटों के लिए सम्बन्धित अथॉरिटी द्वारा भी काउंसलिंग शुरू कर दी गयी है। इस बीच, अब नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने भी एमसीसी के साथ-साथ स्टेट कोटा की यूजी सीटों के लिए नीट यूजी 2021-22 काउंसलिंग को पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित कर दी है।
नीट यूजी 2021 काउंसलिंग को लेकर NMC द्वारा जारी 14 जनवरी 2022 को जारी कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय संस्थानों व एआइक्यू सीटों के लिए एमसीसी द्वारा पहले चरण की काउंसलिंग 19 जनवरी से 28 जनवरी तक कर लेनी है। वहीं, राज्यों में यूजी काउंसलिंग 27 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक पूरी करनी होगी। इसके बाद केंद्रीय सीटों के लिए 4 फरवरी तक ज्वाइनिंग और स्टेट सीटों के लिए 7 फरवरी तक ज्वाइनिंग लेनी होगी।
इसी प्रकार, एनएमसी द्वारा जारी नीट यूजी काउंसलिंग 2021-22 के अनुसार, एमसीसी द्वारा दूसरे चरण की काउंसलिंग 9 फरवरी से 18 फरवरी तक पूरी करनी होगी और इसके बाद उम्मीदवारों को 26 फरवरी तक ज्वाइनिंग लेनी होगी। वहीं, स्टेट कोटा सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 15 से 18 फरवरी 2022 तक होगी और उम्मीदवारों को 24 फरवरी तक ज्वाइनिंग लेनी होगी।
दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद, NMC के कार्यक्रम के अनुसार, एमसीसी द्वारा 2 से 11 मार्च तक मॉप-अप राउंड आयोजित करना होगा और उम्मीदवारों को 19 मार्च तक ज्वाइनिंग लेनी होगी। दूसरी तरफ राज्यों में मॉप-अप 7 से 10 मार्च तक आयोजित होगा और ज्वाइनिंग की आखिरी तारीख 15 मार्च 2022 है।
एनएमसी कार्यक्रम के अनुसार बची सीटों के लिए एमएसीसी 21 और 22 मार्च को काउंसलिंग आयोजित करेगा और उम्मीदवारों को 26 मार्च तक दाखिला लेना होगा। वहीं, राज्यों की बची सीटों पर 16 मार्च को काउंसलिंग होगी और ज्वाइनिंग की आखिरी तारीख 20 मार्च 2022 है।