ट्रस्ट के साथ बैठक में कलेक्टर ने लिया निर्णय

बिलासपुर। महामाया मंदिर ट्रस्ट की सिफारिश पर बिलासपुर कलेक्टर ने इस बार सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर के पट शारदीय नवरात्र पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने से इंकार कर दिया है। चैत्र नवरात्रि की तरह इस बार शारदीय नवरात्रि में भी मंदिर के पट सामान्य श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। हालांकि प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था रखी जावेगी।इस समय सामान्य दिनों में प्रतिदिन 5 हजारऔर रविवार को 10 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ।माना जा रहा है कि पंचमी से ही श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। ऐसे में महामाया मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पर नियंत्रण उनके बस की बात नहीं है ,इसलिए नवरात्र पर विधि विधान के साथ देवी की पूजा अर्चना तो होगी लेकिन यहां श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होगा। देवी के दर्शन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा फेसबुक और अन्य माध्यम पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की जाएगी ।

सोमवार को महामाया मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में कलेक्टर सारांश मित्तर की मौजूदगी में ब्लॉक, जिला के अधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिकों और महामाया मंदिर ट्रस्ट की अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि इसकी उम्मीद पहले से ही थी। कलेक्टर सारांश मित्तर ने भी माना कि देश भर में प्रतिदिन 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं । ऐसे में प्रशासन कोई भी अतिरिक्त जोखिम नहीं ले सकता। जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए तब तक आम लोगों को भी सहयोग करना होगा। हालांकि श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए शारदीय नवरात्र में मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे लेकिन श्रद्धालु इनके दर्शन नहीं कर पाएंगे ।

0Shares
loading...

By Admin

You missed