बिलासपुर।शहर के बुधवारी बाजार कार्यालय में तोरवा थाना के थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक ली। जिसमे आगामी त्योहार को देखते हुए व्यापारियों को बताया कि उन्हे किस तरह कोविड 19 के मद्देनजर अपने आपको को सुरक्षित रखते हुए व्यापार करना है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मास्क लगाना,सेनेटाइजर का उपयोग अति आवश्यक है। साथ ही ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना है , वहीं सभी को एक सुरक्षित दूरी भी बना कर रखनी है।
बुधवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश छाबड़ा ने सभी व्यापारियों की तरफ से उनको व शासन को आश्वस्त किया है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु जो भी शासन के निर्देश है। उनका शब्दशः पालन किया जाएगा
इस बैठक में मुख्य रूप से संजय गुप्ता नारायण (नारू), विजय भोजवानी, हार्दिक तेजानी , दिनेश जोबनपुत्रा ,भारत रमानी, बलजीत सिंह खनूजा , सुरेंद्रपाल सिंह होरा , हरदीप होरा, रवि राव , रमेश भोजवानी, श्रीमती अनिता सलूजा , रमेश, अवस्थी महाराज , मनोज सोनी , अशोक कुमार , सुनील आदि शामिल थे