सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन होगा दर्शन

बिलासपुर। सिद्ध शक्ति रतनपुर महामाया की धार्मिक नगरी में 17 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है जिसकी तैयारी महामाया ट्रस्ट द्वारा पूर्ण कर ली गई है लेकिन कोविड19 के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु जो रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी की दर्शन पूजा अर्चना करते थे वह इस बार नहीं कर पाएंगे इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा दर्शन कराया जाने की व्यवस्था की गई है । वही भूले भटके रतनपुर माता के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इस बार एलईडी के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा । इस दौरान जिसने भी ज्योति कलश प्रज्वलित कराया है वे भी इस बार सोशल मीडिया और एलईडी के माध्यम से अपनी ज्योत का दर्शन करेंगे ।

महामाया मंदिर के न्यासी प्रबंधक सुनील सोंथालिया के द्वारा बताया जा रहा है कि 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मां महामाया मंदिर के गेट बंद रहेंगे । जहां पर सिर्फ महामाया मंदिर के पुजारी इस बार पूजा अर्चना करेंगे जबकि ट्रस्ट के कार्यकर्ता पदाधिकारी सहयोगी भी जहां रहेंगे वही डेढ़ सौ ज्योति रक्षक ज्योति कलशो की देखरेख करेंगे । एक दानदाता के द्वारा डेढ़ किलो चांदी का मुकुट इस नवरात्र पर्व के लिए मां महामाया देवी को चढ़ाया गया है जिससे शनिवार को श्रृंगार होगा । पिछले नवरात्रि पर्व में ज्योति कलश नहीं जल पाया था इसलिए पिछला 15 हजार ज्योति कलश और इस बार का 6 हजार ज्योति कलश घी और तेल का जलेगा ।

शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन विधिवत पूजा अर्चना घटस्थापना होगा कोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है । इसलिए जिला प्रशासन को लगता है कि भीड़ नवरात्रि पर्व में बहुत अधिक रहता है इसलिए मंदिर के गेट बंद रहेंगे दर्शनार्थी 17 अक्टूबर से ऑनलाइन दर्शन करेंगे कल से एक लिंक प्रसारित किया जाएगा जिसमें फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से दर्शन कर सकते हैं तीनो टाइम की आरती ज्योति कलश की दर्शन होगा व्हाट्सएप में 4 से 5 नंबर जारी होगा ज्योति कलश के पास कार्ड भी रहेगा जो दर्शन करना चाहते हैं वह अपनी ज्योति कलश का दर्शन व्हाट्सएप के माध्यम से भी कर सकते हैं वही एलईडी से लाइव दर्शन कर सकते हैं ।

रतनपुर मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और नवरात्र पर्व पूजा प्रभारी सतीश शर्मा के द्वारा बताया जा रहा है कि आज अमावस्या है माता की पूजा अर्चना हवन के साथ दुर्गा सप्तशती आरती भोग संपन्न हुआ जिसके पश्चात कन्या भोज ब्राह्मण भोज के पश्चात मंदिर की साफ कराई गई वहीं कल से शुरू हो रही नवरात्र पर्व की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है । इस दौरान
सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर को नवरात्र पर्व पर के एक दिन पहले ही दर्शनार्थियों के लिए गेट को बंद कर दिया गया है । जिसके चलते दर्शनार्थी इस बार गेट तक पहुंच कर वापस हो रहे हैं वही श्रद्धालु गण सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए सेल्फी फोटो खींच कर एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं ।

0Shares
loading...

By Admin

You missed