छत्तीसगढ़ में सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान और नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद के बावजूद नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर बीजापुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट की जिसमें 4 ग्रामीण जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार बीजापुर के मद्देड़ इलाके में धनगोलनौर बांदेपार के जंगलों में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया जिसमें 4 ग्रामीण जख्मी हो गए। सभी घायलों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।