एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार नक्सली के विरुद्ध अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ नक्सली भी अभी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बीजापुर के आवापल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया जिसमें CRPF के दो जवान जख्मी हो गए। घटना तिमारपुर और मुर्दंडा के बीच हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार CRPF की 229वीं बटालियन की टीम आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर आरएसओ ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरान माओवादियों द्वारा तीमापुर और मुर्दंडा के बीच लगाए गए IED में विस्फोट हो गया। IED विस्फोट में दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।