सुकमा: नक्सलियो द्वारा एर्राबोर थाना क्षेत्र के बाजार के पास तलाशी के दौरान IED मिलने पर सुरक्षाबल उसे निष्क्रिय करने में लगे है। जवान रूटीन चेकिंग में थे। उसी दौरान जवानों को बाजार के पास एक पतली सी तार जमीन में बिछी हुई दिखी। जिसकी बारीकी से जाँच करने पर वो नक्सलियों द्वारा लगाई गई IED की तर निकली।
आईईडी का पता चलते ही जवानों ने CRPF की BDS टीम को तुरंत सुचना दी। सुचना मिलते ही BDS की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। BDS के जवानों ने एक आईईडी को बरामद करके डिफ्यूज कर दिया लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक अभी तीन IED और खोज रहे है सुरक्षाबल।
बतादें की पिछले हप्ते ही सुरक्षाबलों को सूत्रों के हवाले से एर्राबोर के बाजार के पास नक्सलियों द्वारा सात IED लगाए जाने की जानकारी मिली थी। जिसमे 3 IED जवानों ने पिछले हप्ते ही खोज कर निष्क्रिय कर दिया था। बची हुई 4 में से एक IED आज मिली है बची हुई 3 IED की खोज सुरक्षाबल लगातार कर रहे हैं।