नई दिल्ली, 25 अगस्त 2020

भारत में नोवल कोरोनावायरस कोविड19 के मामले 31 लाख के पार चले गए हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि देश में कोविड19 से रिकवरी रेट बढ़कर 75 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 60,975 नए मामले सामने आए और 848 लोगों की मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 25 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 के कुल केस 31,67,324 हो चुके हैं. कुल मामलों में से अब तक 24,04,585 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. अभी भी एक्टिव केस 7,04,348 है. देश में कोरोना से अबतक 58,390 लोगों की जान जा चुकी है.

अबतक 3.5 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट

कोविड19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ‘टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट’ की स्ट्रैटजी पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में अबतक कोविड19 के लिए 3.5 करोड़ से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा चुका है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत को साल के अंत तक वैक्सीन मिल जाएगी. दो स्वदेशी वैक्सीन समेत तीन कोविड19 वैक्सीन कैंडिडेट्स देश में विकसित हो रही हैं और अलग-अलग चरणों में हैं. ICMR के ​महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव के मुताबिक, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की स्वदेशी वैक्सीन के पहले चरण के ह्यूमन ट्रायल्स पूरे हो चुके हैं. अब ये दूसरे चरण में प्रवेश करेंगी. वहीं AstraZeneca-Oxford वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग में साझेदार सीरम इंस्टीट्यूट को देश में वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल्स की अनुमति मिल गई है, जो कि अगले सप्ताह से शुरू होंगे.

0Shares
loading...

You missed