बिलासपुर। सांसद सांसद अरुण साव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने पहले ही कार्यकाल से किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रही है। सरकार का पूरा जोर कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने पर रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने अनेक कदम उठाए गए हैं।
श्री साव ने आज नए कृषि कानून को लेकर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगोई में आयोजित परिचर्चा एवं ग्राम डंगनिया में आयोजित चौपाल को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वो जब सत्ता में थे तो न्यूनतम समर्थन मूल्य के पक्ष में बात करते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए, जबकि मोदी सरकार ने एस.एस. स्वामीनाथन की सिफारिशों के अनुरूप एमएसपी तय किया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी पहले की तरह बना रहेगा, जबकि अब किसान को अपनी मर्जी से हर जगह उपज बेचने की स्वतंत्रता भी होगी। नए कृषि सुधार विधेयकों के पारित होने से अब बाजार में प्रतिस्पर्धा होगी और किसानों को अपनी मेहनत के अच्छे दाम भी मिलेंगे। कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी और अन्नदाताओं को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी। किसानों का “एक देश-एक बाजार” का सपना भी पूरा होगा। बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि नए कृषि विधेयको से अब किसानों को मंडी के साथ ही अन्य स्थानों पर अपनी उपज बेचने का विकल्प प्राप्त होगा। आज इन विधेयकों का विरोध करने वाली कांग्रेस गत लोकसभा चुनाव के समय इसकी तरफदार थी, इसका प्रमाण उनका घोषणापत्र है। जिला भाजपाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि यह विधेयक किसानों को ई-ट्रेडिंग मंच उपलब्ध कराएगा, जिससे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निर्बाध व्यापार सुनिश्चित किया जा सके। किसान खरीददार से सीधे जुड़ सकेंगे, जिससे बिचौलियों को मिलने वाले लाभ के बजाय किसानों को उनके उत्पाद की पूरी कीमत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कांट्रैक्ट सिर्फ उत्पाद पर लागू होगा, जमीन पर नहीं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलक साहू, जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल, रूपचंद शास्त्री, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप, जनक देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, जिला कार्य समिति सदस्य राजेश सूर्यवंशी, अनिल पाण्डेय, राजेन्द्र अग्रहरि, जिला युवा मोर्चा महामंत्री लोकेश धर दीवान, मण्डल महामंत्री राम निवास शास्त्री, किशोर मुंजारे, योगेश्वर दुबे, गंगा साहू, जीतू साहू, मण्डल उपाध्यक्ष प्रणव शर्मा, विजय शर्मा, संजय पटेल, हरिओम् कश्यप, महेश भोई, राज कैवर्त, पार्षद ओम् प्रकाश पाण्डेय, हेमन्त मरकाम, पुरुषोत्तम पटेल, विष्णु साहू, यश देवांगन, जनपद सभापति शिवानंद सराफ, जनपद सदस्य भारती डोंगरे, प्रदीप शास्त्री, पटेल, भरत कश्यप, कृष्ण कुमार यादव, श्रीकांत दुबे, आदि उपस्थित थे।