रायपुर, 8 मई 2021
सैंपल जांच का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 61 हजार से पार
विगत 6 मई को भी 61 हजार 344 सैंपलों की जांच की गई थी। 7 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 409, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 452, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 968, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 8562 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में दस हजार 548 सैंपलों की जांच की गई है।
राज्य को 900 से अधिक चिकित्सक इन्टर्न मिले
इधर पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति आयुष विश्वविद्यालय की ओर से एमबीबीएस अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित किए गए है। जिसमें 911 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एम.बी.बी.एस. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इंटर्नशिप हेतु मेडिकल कालेजों सहित विभिन्न शासकीय अस्पतालों में भेजा जाएगा। कोविड महामारी के इस दौर में राज्य को अतिरिक्त मानव संसाधन प्राप्त हुए हैं जिससे कोविड प्रबंधन में और सहायता मिलेगी।