रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक में बचे हुए निगम-मंडल व आयोगों के अध्यक्षों के नियुक्ति की सूची फाइनल हो गई है। सूची लेकर सीएम भूपेश बघेल बुधवार रात 9 बजे दिल्ली रवाना हो रहे हैं। आला कमान से चर्चा के बाद सूची का ऐलान कर दिया जाएगा। के अनुसार नई सूची में दो से तीन विधायकोें को भी जगह दी सकती है। निगम मंडलों की दूसरी सूची में दो वरिष्ठ पत्रकारों व पार्टी के बाहर से भी कुछ नामों को शामिल करने की चर्चा है।

इन विभागों में होनी है नियुक्ति-
विधि आयोग, मार्कफेड, सीएसआईडीसी, बीज निगम, सिंधी आयोग, बाल अधिकार आयोग, शिक्षा आयोग, माटिकला, केश शिल्पी कल्याण मंडल बोर्ड, वक्फ बोर्ड, युवा आयोग, हिन्दी ग्रंथ अकादमी सहित अन्य विभागों में नियुक्ति होनी है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed