जयपुर

जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु में निर्बाध पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को गोविंदगढ़ पंचायत समिति के धोबलाई में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को रास्ता खोलो अभियान के तहत रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण हटाने, सीमज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण सहित समस्त प्रकार के राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर ने मनरेगा के तहत 35 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृत करने के साथ-साथ ही खेल मैदान विकसित करने, पात्र लाभार्थियों को पालनहार सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर की अपील पर ग्रामीण भामाशाहों ने राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए 8 कंप्यूटर लगवाने की घोषणा की। वहीं, जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के गिवअप अभियान के लिए प्रेरित किया जिससे प्रभावित होकर कुछ नागरिकों ने मौके पर ही गिवअप अभियान के तहत आवेदन कर दिया। इस दौरान पंच गौरव प्रोत्साहन योजना के तहत आंवले एवं लिसोड़ा का पौधारोपण किया गया साथ ही कबड्डी मैदान पर मुकाबले का भी आयोजन हुआ।

कलेक्टर के रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों ने आमजन को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ सहित पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

0Shares