रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों पूरे राज्य में लगातार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में बीती रात पूरी रात बारिश हुई जिससे मौसम एकदम ठंडा हो गया। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के कई अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राज्य में तीन दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, सरगुजा और सूरजपुर समेत 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अब सिस्टम कमजोर पड़ गया है। आगामी तीन दिनों तक मध्य और उत्तरी भागों के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। इसके बावजूद राजधानी रायपुर समेत कुछ इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर गंगानगर से पन्ना, डाल्टनगंज, पुरुलिया होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की कड़ी तक जा रही है। इस सिस्टम की वजह से प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है।

0Shares