दिल्ली: एक तरफ IIT जैसे संस्थान में नामांकन के लिए छात्र हर संभव कोशिश करते हैं और इसके लिए दिन रात एक कर पढ़ाई करते हैं बावजूद इसके इस वर्ष IIT में चार सीट खाल रह गई। IIT BHU और IIT खड़गपुर में दो दो सीटें बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स में खाली रह गई। खाली पड़े यह सीट अन्य छात्रों को अलॉट भी नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह सीट ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।

पहली बार स्नातक पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग से सीट खाली नहीं रही है। पिछले शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 96 सीटें खाली रहीं थीं। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईआईटी कानपुर ने जोसा काउंसलिंग के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की विंडो अब बंद कर दी है। दरअसल, स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले यानी जेईई एडवांस 2025 की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को दी गई थी। सभी 23 आईआईटी संस्थानों में इस बार 18160 सीटें थीं।

सभी आईआईटी अलग-अलग दिन से कक्षाएं शुरू करेंगे। आईआईटी दिल्ली में 21 जुलाई, बॉम्बे व धनबाद में 28 जुलाई, गोवा पांच अगस्त, जम्मू 28 जुलाई, कानपुर, मद्रास, मंडी व जोधपुर 31 जुलाई, खड़गपुर 29 जुलाई, रुड़की व तिरुपति 26 जुलाई, रोपड़ व पालकाड़ 30 जुलाई, आईआईटी गांधीनगर 18 अगस्त, गुवाहाटी 20 जुलाई, इंदौर छह अगस्त, बीएचयू 24 जुलाई से सत्र शुरू कर रहा है।

0Shares