धमतरी 04 अप्रैल 2021

धमतरी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वार्डवार नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी एवं वार्ड प्रभारी दलों का गठन किया गया है। कलेक्टर जेपी मौर्य के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ये दल डोर टू डोर जाकर सर्वें करेंगे। दल के लोग 45 साल से ऊपर की आयु वाले नागरिकों को चिन्हित करके उन्हें नजदीक के टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीनेशन के लिए भेजेंगे। 

नगर निगम आयुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार वार्ड क्रमांक एक से 20 के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार होंगे।

वार्ड क्रमांक 21 से 40 के नोडल अधिकारी विजय खलखो कार्यपालन अभियंता की नियुक्ति की गई है।

प्रभारी अधिकारी के तौर पर वार्ड क्रमांक 01 से 06 के लिए कमलेश ठाकुर उप अभियंता, वार्ड क्र. 07 से 11 के लिए सहायक अभियंता एस आर सिन्हा, वार्ड क्रमांक 12 से 17 के लिए लोमश देवांगन उप अभियंता, वार्ड 18 से 23 हेतु उप अभियंता कामता नागेंद्र,वार्ड 24 से 29 हेतु उप अभियंता नमिता नागवंशी, वार्ड 30 से 34 के लिए रवि सिन्हा सहायक अभियंता तथा वार्ड क्रमांक 35 से 40 लिए भूपेंद्र दिली उप अभियंता की तैनाती प्रभारी अधिकारी के रुप में की गई है।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड के लिए एक एक वॉर्ड प्रभारी दल का गठन किया गया है।

0Shares
loading...

You missed