रायपुर, 21 मई 2021

कोरोना वायरस सैंपल की जांच के मामले में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। प्रदेश में रोजाना औसतन 65, 168 सैंपलों की जांच की जा रही है। देखा जाए तो प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना 2,295 सैंपल जांचे जा रहे हैं। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रोजाना जांच का ये औसत 1,523 सैंपल है।

प्रतिदिन औसतन 65,168 सैंपलों की जांच

प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 4 लाख 56 हजार 178 सैंपलों की जांच हुई है।  बीते सप्ताह (14 मई से 20 मई तक) के दौरान 14 मई को 63 हजार 094, 15 मई को 70 हजार 239, 16 मई को 52 हजार 028, 17 मई को 65 हजार, 18 मई को 69 हजार 873, 19 मई को 69 हजार 402 और 20 मई को 66 हजार 542 सैंपलों की जांच की गई है

0Shares
loading...

You missed