रायपुर, 5 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 6, 7 एवं  8 जुलाई  को रायपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई  सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य निर्वाचन आयोग के बाजू शास्त्री चौक राज्य महिला आयोग कार्यालय में की जाएगी। 

इस दौरान महिलाओं के उत्पीडन से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई होगी। जुलाई के दूसरे सप्ताह में भी लगातार 3 दिनों तक रायपुर जिले के प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।

राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। चेहरे, मुंह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारो के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

0Shares
loading...

You missed