रायपुर, 24 जनवरी 2022
हमर बेटी हमर अभिमान कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर AIPC के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज विजय चंद्राकर ने एक गरीब बच्ची की स्कूलिंग से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा का जिम्मा AIPC के द्वारा उठाए जाने की घोषणा की है।
अभियान की लांचिग के अवसर पर दुर्ग एआईपीसी टीम की महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं। ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दुर्ग चैप्टर पहला ऐसा चैप्टर है जिसमें ऊपर से नीचे तक सभी पदाधिकारी महिलाएं हैं। इस कार्यक्रम के जरिए ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में कारगर कदम उठाएगी। इस अवसर पर AIPC छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे। AIPC के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर एवं उपाध्यक्ष प्रत्यूष भारद्वाज ने इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों का आपस में परिचय कराया और उनके द्वारा किये जाने वाले दायित्वों को लेकर कार्यों का निर्धारण किया।
कार्यक्रम में AIPC रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष शिल्पराज देवांगन, मीडिया कॉर्डिनेटर अंकित साहू, माधो सिंह, सत्यप्रकाश, AIPC दुर्ग चैप्टर की अध्यक्ष ममता सिंह, उपाध्यक्ष अमृता सिंह, कोषाध्यक्ष दीप सारस्वत, कार्यक्रम समन्वयक रोशन रिजवी, टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के हेड राजेश चौहान, भुवनेश साहू, पृथ्वीराज चंद्राकर, रूना शर्मा, संदीप राव, अमित नामदेव, पंकज शर्मा, राजनांदगांव चैप्टर के अध्यक्ष उत्तम सिंह, रफीक खान, महासमुंद चैप्टर के अध्यक्ष विश्वजीत बेहरा, चरणजीत छाबड़ा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।