रायपुर, 5 नवंबर 2020

दिसंबर में अपने मुख्यमंत्रित्व काल के 2 साल पूरे करने जा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस रविवार को लोकवाणी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से मुखातिब होंगे। आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम लोकवाणी की 12वीं कड़ी में भूपेश बघेल छात्र-छात्राओं से उनके पढ़ाई, खेलकूद और भविष्य की बातों को लेकर चर्चा करेंगे।

कोरोना वायरस की वजह से 22 मार्च के बाद से ही प्रदेश में स्कूल बंद हैं। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। कोरोना वायरस ने हर वर्ग को प्रभावित किया है। शिक्षा और छात्र-छात्राएं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बच्चे महीनों तक घरों में बंद रहे हैं। अभी भी अनलॉक के बाद वो खुलकर जीवन का आनंद नहीं ले पा रहे हैँ। पार्कों और खेल मैदानों पर होने वाली बच्चों की खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियां एकदम ठप है। इस वजह से बच्चे कई मानसिक विकारों से भी ग्रसित हो रहे हैं।

बच्चों के मस्तिष्क में घिरती इसी नकारात्मकता को दूर करने और उनका हाल-चाल जानने के लिए 8 नवंबर को मुख्यमंत्री लोकवाणी में चर्चा करेंगे। इस दौरान प्रदेश के आम लोगों के सवालों के जवाब भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे। लोकवाणी कार्यक्रम का आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से प्रसारण होगा।

0Shares
loading...

You missed