छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले के मैनापट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव समेत राज्य के अन्य मंत्री, सांसद, नेता और कार्यकर्ताओं ने योग किया। इस दौरान नेताओं को योग के टिप्स और इसके फायदे बताए गए। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचेंगे।

प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं की क्लास ली और उन्हें कई टिप्स दिए। इस दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। वहीं प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को राजनीति के गुर सिखाएंगे।

0Shares