बिलासपुर

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में  पेंड्राडीह बायपास के पास स्थित ढाबों का राजस्व विभाग, एनएचआई  एवं फूड विभाग द्वारा ढाबों का छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें सीजी 10 ढाबा संचालक राकेश शर्मा के पास से 4 घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए जाने पर जब्त किया गया।

इसी प्रकार राज भोजनालय संचालक कृष्ण कुमार कौशिक के पास से 4  घरेलू सिलेंडर उपयोग करते हुए पाए जाने पर जप्त किया गया। दोनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान नायब तहसील बोदरी ओमप्रकाश चंद्रवंशी, राजस्व निरीक्षक शैलेश गढ़वाल, फूड इंस्पेक्टर मंगेश कांत, एनएचआई के अधिकारी/कर्मचारी, हल्का पटवारी उपस्थित थे।

सीजी 10 ढाबा के संचालक राकेश शर्मा के यहां से 4 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। राज भोजनालय के संचालक कृष्ण कुमार कौशिक के पास से भी 4 सिलेंडर मिले। दोनों ढाबों में घरेलू गैस का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था। खाद्य विभाग इस मामले में जुर्माना लगा सहता है।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor