जयपुर

लोक सेवा दिवस-2025 के अवसर पर रविवार को जयपुर के हरीश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में लोक सेवकों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों ने हर किसी की धड़कने बढ़ा दीं।

सांस्कृतिक संध्या में आईपीएस प्रफुल्ल कुमार, आईएएस बिष्णु चरण मल्लिक, आईएफएस कपिल चन्द्रावल, आईएएस डॉ मनीषा अरोड़ा ने मधुर स्वर में बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, आईएएस समित शर्मा ने “है प्रीत जहाँ की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं” गीत से श्रोताओं को गुनगुनाने पर मजबूर किया। संगीतमय संध्या में देशभक्ति गीतों, बॉलीवुड नगमों और कविताओं का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।

संगीतमय वातावरण में लोक सेवकों द्वारा अपने प्रशासनिक दायित्वों को निभाने के जज्बे को खूबसूरती से दर्शाती म्यूजिकल पैरोडी ने संगीतमय संध्या में समां बांधा। हर्ष और उत्साह से सराबोर श्रोताओं ने इस सांस्कृतिक संध्या की खुशनुमा और यादगार शाम का भरपूर आनंद उठाया और यादों में संजो लिया।

सांस्कृतिक संध्या में मुख्य सचिव सुधांश पंत, महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू सहित प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा, इन सेवाओं के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी सपरिवार मौजूद रहे।

0Shares