रायपुर
आज छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज महिला प्रकोष्ठ बरौदा के तत्वाधान में ग्राम बरौदा में सहाड़ा देवता मंदिर में सत्यनारायण कथा पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामलाल यादव ने महिला प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामलाल यादव, जिला महामंत्री सेवा राम यादव, ग्राम प्रमुख शांतु यादव, परमानन्द यादव, भिखारी यादव, संतोष यादव, शत्रुहन यादव, चिंता राम यादव, बरौदा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप यादव, सचिव राजेश यादव, अरुण यादव, जीतेन्द्र यादव, बरौदा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोषी यादव, कार्यकारी अध्यक्ष त्रिवेणी यादव, चित्ररेखा यादव, सरिता यादव, सुरुचि यादव, उर्मिला यादव, सुनीता यादव, कमला यादव, मालती यादव, उतरा यादव, ललिता यादव, उषा यादव, परमेश्वरी यादव, गौतम यादव, तुलेश्वरी यादव, देवकी यादव, देववती यादव बड़ी संख्या यादव समाज के सदस्य गण उपस्थित थे।