नई दिल्ली, 11 जून 2023

बैंक में जॉब चाहने वालों को आईडीबीआई बैंक (IDBI BANK) मौका दे रहा है. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है. इसके अंतर्गत मैनेजर ग्रेड बी, असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी और डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड डी के पदों पर भर्तियां होंगी. आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद पर कुल 136 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2023 है. 

आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद पर भर्ती होने के लिए संबंधित डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन डिग्री/पीजी डिग्री/पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. योग्यता की डिटेल जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.

पीएम किसान सम्मान निधि का लेना है लाभ तो बिना देर किये आज ही कर डालें ये काम।

आईडीबीआई बैंक भर्ती 2023 : वैकेंसी डिटेल

मैनेजर-ग्रेड बी : 84
असिस्टेंट जनरल मैनेजर-ग्रेड सी : 46
डिप्टी जनरल मैनेजर-ग्रेड डी : 6

उम्र सीमा

आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के अंतर्गत मैनेजर पद के लिए उम्र 25 से 35 साल, असिस्टेंट जनरल मैनेजर की 28 से 40 साल और डिप्टी जनरल मैनेजर की 35 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन से पांच साल की छूट मिलेगी.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 : हर नागरिक पर 41 हजार रुपये का कर्ज, फिर भी एंटी इन्कमबेंसी से पार पाने में जुटे शिवराज!

कितनी मिलेगी सैलरी

मैनेजर- ग्रेड बी : s.48170-1740(1)-49910-1990(10)-69810 (12 साल)
असिस्टेंट जनरल मैनेजर-ग्रेड सी : Rs.63840-1990(5)-73790-2220(2)-78230 (8 साल)
डिप्टी जनरल मैनेजर-ग्रेड डी : 76010-2220(4)-84890-2500(2)-89890 (7 साल)

0Shares
loading...

You missed