रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मॉनसून सत्र के प्रश्नकाल के दौरान निजी स्कूलों पर चल रहे सवाल जबाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के फीस नियामक आयोग का गठन पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने बताया नियमो का हवाला देते हुए प्रक्रियाधीन बताया। जिसके बाद मंत्री के जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
इसी बीच हंगामे के बीच में ही कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के आदिवासी मंत्रियों पर किए गए कटाक्ष पर सत्ता और विपक्ष के विधायक आमने – सामने आ गये। सत्ता पक्ष के विधायकों ने कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के विरुद्ध नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस बिच आसन्दी के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।
इस बीच कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के आदिवासियों पर किये गए कटाक्ष पर विधानसभा अध्यक्ष ने जक्कज सुप्रीमो अजित जोगी से इस मामले में एक्सपर्ट सलाह लिया। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा की किसी के खिलाफ भी जाति वाचक शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये। अगर गलती से शब्द निकला है तो माफी मांगना चाहिए।
जिसके बाद कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने व्यंग्यात्मक तरीके से माफी मांगी। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के व्यंगात्मक तरीके से माफ़ी मांगने पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने कुरुद विधयक के ऐसे व्यवहार पर सदन में जमकर हंगामा किया।