रायपुर, 7 जुलाई 2021

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में आज सात दिवसीय राष्ट्रीय  कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यशाला का विषय  life skill during the pandemic : the new normal रखा गया है।

राष्ट्रीय कार्यशाला सचिव डॉ. अंजलि अवधिया IQAC coordinator ने कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  डॉ रेणु माहेश्वरी ने उद्घाटन उद्बोधन में आमंत्रित अतिथियों का, भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का स्वागत किया। उद्घाटन संत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति डॉ. अरुणा पलटा रहीं। इस अवसर पर डॉ. पलटा ने कहा कि योगाभ्यास , नियमित व्यायाम, संतुलित पोषित आहार द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में जीवन को रोग मुक्त रखा जा सकता है. बेहतर जीवन के लिए आज की परिस्थितियों में क्या आवश्यक है ? क्या किया जाना चाहिए? बहुत सरल शब्दों में विभिन्न उदाहरणों के द्वारा कोविद काल में जीवन को सरल तथा चिंतामुक्त बनाने के उपाय बताये.

कार्यशाला का संचालन डॉ. सविता सिंह ने किया ।  डॉ सुनीता पात्रा ने धन्यावाद ज्ञापित किया.

0Shares