रायपुर, 23 मई 2021

राजभवन के दरबार हॉल में आज राजभवन में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजनों के लिए कोविड वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग केु लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।

कोरोना वैक्सिनेशन शिविर का राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके ने अवलोकन किया। राज्यपाल अऩसुईया उइके ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। राज्यपाल ने  कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इस समय कोरोना से बचने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है।

राज्यपाल अनसुईया उइके ने सभी से कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और कोरोना का टीका अवश्य लगाएं। वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना के संक्रमण से बचाव होता है और यदि किसी को संक्रमण हो भी गया तो वे जल्द ही ठीक हो जाते हैं। वैक्सीन लगाने के पूर्व चिकित्सकों के दिशा-निर्देशों का पालन करें और वैक्सीन लगाने के पश्चात् भी मास्क अवश्य पहने, हाथ धोते रहें और सामाजिक दूरी का पालन करें।

राज्यपाल ने टीका लगाने वाले नागरिकों को वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र का भी वितरण किया। इस शिविर में 178 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर राजभवन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपल पुरोहित, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीति मंगरूलकर एवं डॉ. शिशिर साहू उपस्थित थे।

0Shares
loading...

You missed