मुुंगेली।केन्द्र प्रवर्तित योजना ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ के क्रियान्वयन हेतु ब्लाॅक साक्षरता मिशन प्राधिकरण मुंगेली के अध्यक्ष एम.एल.महादेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, नगर साक्षरता मिशन के अध्यक्ष पी.एस.सोम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सदस्य सचिव डाॅ.प्रतिभा मंडलोई, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में चयनित ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डो के सर्वे दल का बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में किया गया। विकासखण्ड परियोजना अधिकारी रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सत्र् 2020-21 के लिये विकासखण्ड मुंगेली के 30 ग्राम पंचायतों में 3000 असाक्षरों को एवं नगरीय निकाय के 10 वार्डों में 500, इसप्रकार कुल 3500 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य मिला हैं। सर्वे दल के सदस्यों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पोषण कुमार साहू एवं श्रीमती सृष्टि शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उमाकांत सिंह एवं खुमान सोनवानी द्वारा संचालित पुष्प मित्र फाउण्डेशन के द्वारा भी असाक्षरों को साक्षर करने में सहयोग देने की बात कही हैं। सर्वे का कार्य दिनांक 14 से 19 दिसम्बर 2020 तक किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। जिसके लिये चयनित ग्राम पंचायतों एवं वार्ड में प्रभारी की नियुक्ति की गई हैं। सर्वे में असाक्षरों के चिन्हांकन के साथ उन्हें पढ़ाने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन एवं स्थान का चयन भी किया जायेगा। स्वयंसेवी शिक्षक पारा मोहल्ला में निवासरत् शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक, पूर्व साक्षरता कार्यक्रम में नियोजित समन्वयक, प्रेरक, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि, बी.एड. डी.एड. के प्रशिक्षार्थी, पढ़ई तुंहर दुआर के मोहल्ला कक्षा में सेवा दे रहे शिक्षक, महाविद्यालयीन विद्यार्थी, स्थानीय सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी, कक्षा 11-12वीं के विद्याार्थी, आॅगनबाडी कार्यकर्ता, शिक्षित जनप्रतिनिधि, मनरेगा मेट आदि हो सकते हैं। बुनियादी साक्षरता केन्द्र के संचालन हेतु 8-10 असाक्षरों के पठन-पाठन हेतु बसाहट, मोहल्ले, कालोनी में उपलब्ध शासकीय सामुदायिक, निजी भवन का चिन्हांकन साक्षरता केन्द्रों के संचालन हेतु किया जायेगा। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पोषण कुमार साहू एवं श्रीमती सृष्टि शर्मा, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी रविन्द्र कुमार तिवारी, केशव प्रसाद पटेल, खुमान सोनवानी सहित सर्वे दल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
loading...