श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ता के साथ ही 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। हालांकि अभी मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं की गई है। सेना के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कश्मीर के श्रीनगर के हरवान में दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में वाले इलाके लिडवास में मुठभेड़ में आतंकी हाशिम मूसा समेत 3 आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ अंजाम दिया। सेना ने यह कार्रवाई को दाचीगाम जंगलों में महादेव रिज पर किया। ऐसे में सेना ने इसे ऑपरेशन महादेव नाम दिया है।
ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया जो काबिलेतारिफ है। बता दें बीते 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए इन आतंकवादियों ने बैसरन वैली में खून बहाया था।
इन्होंने निहत्थे पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सबक सिखाया था। अब भारतीय सेना आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया है।