दिल्ली

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से दिया है. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। एयर स्ट्राइक के दौरान भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 जगहों पर स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर नेस्तनाबूद कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर मामले की पुष्टि सेना के आधिकारिक X हैंडल से दी।

आधिकारिक सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित आतंकी मसूद अजहर के ठिकाने पर भी एयर स्ट्राइक किया है। बताया जा रहा है कि वायुसेना ने करीब 1:30 बजे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

ऑपरेशन सिंदूर मामले में आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी सेना या आमलोगों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई है।

सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि सभी 9 ठिकानों पर स्ट्राइक सफल रही। इन ठिकानों की दूरी भारत से अलग-अलग थी, जैसे मुजफ्फराबाद 520 किमी, बाघ 105 किमी, कोटली 255 किमी, मुरीदके 430 किमी और बहावलपुर 430 किमी की दूरी पर स्थित थे। इन जगहों पर आतंकी संगठनों के कैंप थे, जहां से भारत में हमलों की योजना बनाई जा रही थी।

0Shares

You missed