बड़ी खबर बस्तर से है जहां सोमवार की सुबह एक यात्री बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई। टक्कर के बाद बस के चालक परिचालक समेत कई यात्री जख्मी हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार रायपुर से जगदलपुर जा रही बस बस्तर जिले में पहुंचने के बाद अहले सुबह सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि चालक बस में ही फंस गया वहीं कई अन्य यात्री भी जख्मी हो गए।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में अधिकतम यात्री सो रहे थे। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही बचाव टीम घायलों को निकालने में जुट गई। वहीं, बस चालक बुरी तरह से बस में फंसे होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बस चालक को निकालने के लिए कटर मशीन का भी उपयोग किया। कटर मशीन से बस के पार्ट को काटकर चालक को बाहर निकाला गया है। फिलहाल घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

0Shares