देश में पहले से ही 18 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन अलग-अलग रूट्स पर चल रही हैं। अब 23 वंदे भारत एक्सप्रेस इन रूटों पर दौड़ने लगी हैं। 

इन रूटों पर चलेंगी नई वंदेभारत

भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, वंदे भारत

मध्य प्रदेश में दूसरी वंदेभारत भोपाल और इंदौर के बीच चलेगी. संभावना है कि बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा.

भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत

मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल से जबलपुर को जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है. इससे दोनों शहर के बीच आवागमन करने वालों का समय बचेगा.

Monsoon Aleart : देश के 80 फीसदी हिस्से पर छाये बादल, महाराष्ट्र समेत 25 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी।

रांची-पटना वंदे भारत

झारखंड और बिहार राज्‍यों के लिए यह पहली वंदेभारत ट्रेन होगी. दोनों राजधानियों को जोड़ने यानी रांची से पटना के लिए ट्रेन चलाई जा रही है. यहां पर लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत

कर्नाटक के लिए यह दूसरी वंदेभारत होगी. इससे पहले एक ट्रेन चेन्‍नई-बेंगलुरू-मैसूर के बीच चल रही है. इस ट्रेन से ट्रेड को बढ़ावा मिलने की पूरी संभावना है.

गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत

गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन ओडिशा ट्रेन हादसे की वजह से टाल दिया गया था. अब इसका उद्घाटन किया जाएगा. संभावना है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

18 वंदेभारत एक्‍सप्रेस का हो रहा है सफल संचालन

देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्‍ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली. यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है. वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गयी. पांचवीं वंदेभारत को चेन्‍नई से मैसूर के बीच चलाया गया. छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली. इसी तरह सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच, नौंवी मुंबई से सोलापुर, 10वीं मुंबई से शिरडी,11वीं रानी कमलापति स्‍टेशन (भोपाल) से निजामुद्दीन, 12वीं, 13वीं सिकंदराबाद से तिरुपति व चेन्‍नई से कोयंबटूर, 14वीं दिल्‍ली से अजमेर, 15वीं तिरुअंतपुरम से कासरगोड, 16वीं भुवनेश्‍वर से हावड़ा, 17वीं ट्रेन दिल्‍ली से देहरादून, 18वीं न्‍यू जलापाईगुड़ी से गुवहाटी से शुरू हुई है.

0Shares
loading...

You missed