लगातार तेलीबांधा क्षेत्र में हो रहे जानलेवा सड़क दुर्घटना को लेकर सड़क पर उतरे जनमानस। जनता में दुर्घटनाओं के लिए इतना आक्रोश है कि चक्का जाम करने को हुए मजबूर शासन और प्रशासन मूकदर्शक बनकर केवल लोगों की मौतों का तमाशा देख रहे हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर नहीं है। पुलिस विभाग चालानी कार्यवाही पर न ध्यान देते हुए गंभीरता से गाड़ियों की स्पीड और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें तो काफी हद तक दुर्घटनाएँ नियंत्रित होंगी। एक वर्ष के भीतर एक्सीडेंट के आँकड़े 14853 सड़क हादसे हैं, जिनमें 6752 लोगों की मौत 12573 लोग घायल हुए – विकास उपाध्याय।
रायपुर
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित राजधानी के तेलीबांधा चौक में लगातार हो रहे एक्सीडेंट को लेकर आम जनता में आक्रोश है आज तेलीबांधा चौक पर एक युवती का एक्सीडेंट होने के पश्चात् निधन हो गया है। लेकिन शासन और प्रशासन मूकदर्शक बनकर केवल तमाशा देख रहे हैं और लगातार तेलीबांधा क्षेत्र के आसपास ही हो रहे इस भयानक दुर्घटनाओं पर रोक हेतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। आज लगातार हो रहे जानलेवा एक्सीडेंट को लेकर विकास उपाध्याय के नेतृत्व में लोग सड़क पर उतरे और जनता में दुर्घटनाओं के लिए इतना आक्रोश है कि चक्का जाम करने को वे मजबूर हो गये और शासन एवं प्रशासन से मांग की गई कि यहाँ पर अतिशीघ्र स्पीड ब्रेकर मानक मापदंड के तहत बनाया जाये।
उपाध्याय ने कहा कि पिछले दिनों तेलीबांधा चौक पर ही एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे एक अनियंत्रित गाड़ी ने तीन लोगों को कुचला था जिसमें एक महिला की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई थी एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल थे। वहीं थोड़ी दूर पर अग्रसेन सालासार धाम चौक पर एक बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। तेलीबांधा चौक के आसपास ही लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार इस पर रोक हेतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की है जिसके कारण आज फिर एक घर का चिराग बूझ गया। पुलिस विभाग चालानी कार्यवाही पर न ध्यान देते हुए गंभीरता से गाड़ियों की स्पीड और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने पर ध्यान देगी तो दुर्घटनाएँ रोक पाने और लोगों की जान बचाने में काफी हद तक सफल हो पाएंगी।
उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहित राजधानी में लगातार दुर्घटनाएँ हो रही है, अभी कुछ दिनों पूर्व खरोरा में सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोगों की मृत्यु हो गई जिसका कारण सिर्फ पुलिस की उदासीनता है क्योंकि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ वह गाड़ी का निर्माण नियम विरूद्ध तरीके से हुआ था और वह गाड़ी जहाँ से भी निकली होगी और दुर्घटना वाले क्षेत्र के बीच में कई थाने पड़ेंगे, लेकिन किसी थाने की नजर उस गाड़ी पर नहीं गई। जिसके कारण दर्जनों लोगों की जानें चली गई। सिर्फ राजधानी ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी ही दशा लगातार निर्मित हो रही है जिसके लिए शासन-प्रशासन ही पूरी तरह जिम्मेदार है। उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2024 के एक्सीडेंट के आँकड़े 14853 सड़क हादसे हैं, जिनमें 6752 लोगों की मौत 12573 लोग घायल होने की जानकारी से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का सुशासन किस प्रकार जारी है। उसमें अब वर्ष 2025 में भी एक्सीडेंट का ग्राफ लेवल हद से ज्यादा बढ़ रहा है ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने बैठे हैं।
आज प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ स्थानीय निवासी गिरेवाल मैडम, अजय सिंग, मनोज परासर, गोपाल उगरा, शुभांकर शर्मा, शैलेष मुंदड़ा, पीयूष रावटे एवं ग्रामीण जिलाअध्यक्ष उधोराम वर्मा, इदरिश गांधी, कमलाकांत शुक्ला, गौरीशंकर दुबे, योगेश दीक्षित, संदीप सिरमोर, श्रीनिवास शीनू, तारीख खान गिन्नी, अमित शर्मा मोन्टा, राहुल शारदा, संजय पाठक, मन्नू बाजपेयी, कुलदीप ध्रुव, अभय ठाकुर, रूपेश कुमार साहू, पिंकी बाग, भास्कर दुबे, शिवा खंडेलवाल, रॉबिन एंथोनी, अभिषेक ठाकुर, भूपेन्द्र साहू भूप्पी, मेहताब हुसैन, दिलीप गुप्ता, परवीन खोखर, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, तारीक अनवर खान, कुनाल दुबे, संस्कार पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, तनिष्क मिश्रा, विशाल धनवानी, आदर्श राव, मॉन्टी खैरा, परब सिंह, हरमन दीप सिंह, प्रिंस सैनी, हरीश साहू, संदीप तिवारी, वेद प्रकाश कुशवाहा, हर्षित जायसवाल, मोहम्मद बिलाल सहित काफी संख्या में उपस्थित हुए।