नागौर, 27 दिसंबर 2021

नागौर जिले के मेडता की रहने वाली सलोनी (Saloni) ने इंडियन बॉलीवुड क्राउन कॉम्पिटिशन मेंं ‘मिस इंडिया’ (Miss India) का खिताब जीतकर पूरे राजस्थान का नाम रोशन कर दिया है। जयपुर मेंं आयोजित हुई इस फैशन प्रतियोगिता मेंं देशभर से 50 से अधिक सुंदरियों ने भाग लिया, जिनको पछाड़ते हुए नागौर की सलोनी ने ‘मिस इंडिया’ का खिताब हासिल अपने नाम किया. इससे पहले सलोनी ने यूट्यूब डांस कोंटेस्ट डांस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें भी सलोनी विनर रही.

सलोनी किसान परिवार से है, पिता रामस्वरूप खेती का काम करते हैं और मां आशा देवी गृहणी है. सलोनी को बचपन से ही फैशन शो में जाने का शौक था लेकिन उनकी हाईट 5 फीट 3 इंच है. हाइट कम होने की वजह से सभी मजाक उड़ाते थे लेकिन सलोनी ने किसी की ना सुनी और अपने लक्ष्य पर अटल रही.

विश्व का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक बनाने वाले रामानंद सागर की पड़पोती का कलयुगी अवतार, बिकिनी में दिखाया टोन्ड फिगर।

जयपुर में आयोजित हुई फैशन शो इंडियन क्राउन कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता में देश भर से 50 से अधिक प्रतिभाशाली खुबसूरत मॉडलिंग करने वाली गर्ल्स ने भाग लिया. इन सभी को पछाड़कर सलोनी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया. सलोनी नेशनल राउंड, ट्रेडिशनल राउंड, इंट्रोडक्शन राउंड और सवाल-जवाब राउंड मेंं शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनीं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतिम राउंड इंट्रोडक्शन और सवाल जवाब में देश भर से आई प्रतिभागियों ने अंग्रेजी में जवाब दिए लेकिन उसने अपनी मातृ भाषा हिंदी में ही सवाल का जवाब दिया.

सलोनी ने बताया कि हमेंं हमारी मातृ भाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए. वहीं सलोनी ने बताया कि हमेंं हार्डवर्क और किस्मत दोनों पर विश्वास करना चाहिए लेकिन 80% हार्डवर्क और 20% किस्मत. वहीं सलोनी ने बताया कि अगर आप हार्डवर्क नहीं करोगे तो लक आपका साथ नहीं देगा. इसलिए आपको हार्डवर्क जरूर करना है. साथ ही सलोनी ने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले परिवार का स्पोर्ट होना जरूरी है. परिवार के स्पोर्ट के बिना हम जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ सकते हैं.

सलोनी ने एलके सिंघानिया स्कूल गोटन से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. अजमेर से ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वह जयपुर मेंं मास्टर्स (सोशल सर्विस) की पढ़ाई कर रही हैं. 21 साल की सलोनी ने मॉडलिंग कॉम्पिटिशन मेंं हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई. वहीं एलके सिंघानिया स्कूल के प्रिंसिपल आरसी जोशी ने बताया कि सलोनी को बचपन से ही फैशन का शौक था, वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में रुचि लेती थी. वह आज जिस मुकाम पर पहुंची, उसमेंं फैशन शामिल था.

31 दिसंबर से पहले हर हाल में निपटा लें ये जरूरी काम, सरकार देगी 7 लाख रुपये का फायदा

 

0Shares
loading...

You missed