रायपुर: मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में भाजपा विधायकों द्वारा पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर स्थगन प्रस्ताव लाया। जिसमे प्रदेश भर के चार स्थानों में हुई पुलिस कस्टडी में लिए गए थानों के भीतर अपराधियों मौत का मामला था। लेकिन विधानसभा सभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों के स्थगन प्रस्ताव को किया खारिज कर दिया।

प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिए जाने पर विपक्ष ने विधायकों ने असंतोष जाहिर करते हुए विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। जिसके बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू इस मुद्दे पर सदन में जबाव देने आये। जिस पर उन्होंने कहा की प्रदेश भर में पुलिस हिरासत के दौरान जीतनी भी मौते हुई है। वो पुलिस की प्रताड़ना की वजह से नहीं हुई बल्कि दुर्घटना बस ऐसा हुआ है। लेकिन मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर प्रदेश भर के अलग अलग थानों के तक़रीबन 10 से ज्यादा पुलिस कर्मियों पर करवाई हुई है।

लेकिन पुलिस हिरासत में हुई मौतों पर गृहमंत्री द्वारा दुर्घटना बताने पर बीजेपी के विधायकों ने गृह मंत्री के जवाब पर असंतोष जताते हुए सदन से नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर लिया।

0Shares
loading...

By Admin

You missed