जगदलपुर: बस्तर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की धडपकड़ अभियान के तहत गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल मुखबिर की सूचना के आधार पर सफेद रंग की स्कार्पियों में गांजा तस्करी कर आरोपी उमेश पाठक उम्र 34 साल, रविशंकर पांडे उम्र 27 साल, धर्मेन्द्र कुमार पांडे उम्र 43 साल जो कि रायपुर ले जा रहे थे।

जिन्हें पुलिस ने नेशनल हाईवे में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी के दौरान स्कार्पियों क्रमांक BR – 44P 4964 को रोकर पूछताछ की। जहां संदेहियों द्वारा सही जवाब नहीं देने पर वाहन की तलाशी ली गई। वही आरोपियों के पास से 80 किलोग्राम तकरीबन 4 लाख का गांजा जब्त किया गया। आरोपियों को धारा 20 ख NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

0Shares

By Admin