रायपुर, 13 मई 2022
28,418 हेल्थ कैंप लगाए गए
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल मेडिकल टीम ने राज्य के 169 नगरीय निकायों की स्लम बस्तियों में अब तक कुल 28 हजार 418 हेल्थ कैंप लगाकर लोगों का नि:शुल्क इलाज कर उन तक दवाइयां पहुंचाई हैँ। 1 नवंबर 2020 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया था। इसके तहत प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्रों में स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर तक पहुंचाने का मकसद है। योजना के पहले चरण में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट रवाना की गई थी। इसका सकारात्मक परिणाम मिलने पर 31 मार्च 2022 को पूरे प्रदेश में योजना को लागू कर दिया गया। जिसके तहत पहले से संचालत मोबाइल मेडिकल यूनिय के अलावा 60 और मोबाइल मेडिकल वैन रवाना की गईं।
योजना के तहत अब पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट लोगों के घरों तक पहुंचकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रही हैँ। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 3 लाख 97 हजार 273 मरीजों को पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई गई हैँ। 16 लाख 49 हजार 927 मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गई हैं। इस योजना के तहत लाभान्वित मरीजों में 2 लाख 29 हजार 991 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत हैं।