रायपुर, 24 अप्रैल 2021

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई से शुरु होने जा रहे कोरोना टीकाकरण महाअभियान की कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश दिये हैँ। आज अपने निवास कार्यालय पर भूपेश बघेल ने राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की। इसमें  टीकाकरण अभियान का रोडमैप शीघ्र तैयार करने को कहा।

1 मई से 18 से उपर वालों को लगेगी वैक्सीन

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान के लिए करोना वैक्सीन की आवश्यकता और इसकी आपूर्ति की व्यवस्था की सुनियोजित कार्ययोजना बनाई जाये । उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों तक वैक्सीन की सप्लाई आदि की बेहतर व्यवस्था हो ताकि टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से संचालित होता रहे।

वैक्सिनेशन टीम गठित करें

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण महा अभियान की निगरानी के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के चयन, वहां की व्यवस्था और वैक्सिनेशन टीम के गठन सुनिश्चित करने को कहा । उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के संबंध में भारत सरकार से जो जानकारी प्राप्त करना है वो भी शीघ्र प्राप्त कर ले । उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाअभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए।

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी. पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
loading...

You missed