नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022
रात 8.30 बजे होगा पीएम का संबोधन
PM Narendra Modi आज रात 8:30 बजे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा (Davos Agenda) में ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ को संबोधित करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका संबोधन होगा. ये वर्चुअल इवेंट (virtual event) 17 से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जाएगा. इवेंट में दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों संबोधित करेंगे. इसमें यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुआ वॉन डेर लेयेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल हैं.
कौन-कौन होगा शामिल?
इवेंट में उद्योग जगत के शीर्ष नेता, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और नागरिक समाज भी हिस्सा लेंगे, जो आज दुनिया के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे और उनसे निपटने के तरीके पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो का संबोधन मंगलवार को होगा.