नई दिल्ली, 23 जनवरी 2020

राजनीतिक विचारधारा के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही राज्य की कांग्रेस सरकार को पसंद नहीं  करते हों, लेकिन राज्य में लगातार हो रहे अच्छे काम और देश दुनिया में होता छत्तीसगढ़ का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल को छू गया है।

ताजा मामला प्रदेश के पुलिस थानों से जुड़ा है। प्रदेश के 90 फीसदी पुलिस थानों के डिजिटाइजेशन यानि ऑनलाइन हो जाने से प्रधानमंत्री मोदी बेहद खुश हुए हैं। उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश के 90 फीसदी पुलिस थानों के ऑनलाइन हो जाने के कार्यों की प्रशंसा मुख्य सचिव आरपी मंडल से की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रगति पोर्टल के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्टम्स यानि सीसीटीएनएस को लेकर बुधवार को राज्यों की समीक्षा की थी। जिसमें उन्होंने एकमात्र राज्य छत्तीसगढ़ को सीसीटीएनएस को लेकर अव्वल पाया। प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 446 पुलिस थाने है। इन पुलिस थानों को कम्प्यूटराइज्ड करके 446 में से 437 थानों को ऑनलाईन किया जा चुका है। इनमें से 9 थाना पहुंचविहीन क्षेत्र में है। जिसमें से 4 थाने इस महीने में ऑनलाईन हो जाएंगे।

राज्य में 27 हजार पुलिसकर्मियों में से 26 हजार 500 पुलिस कर्मियों को क्राईम एण्ड क्रिमिनल नेटवर्क एण्ड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रदान की गई है।

 

0Shares
loading...

You missed